Appeal from Faith Leaders to Stay Home and Stay Safe During the upcoming Festivities of Akshay Tritiya and Ramazan
A special and powerful online panel entitled “Ramazan, Jaan aur Jahan” was organised by Parmarth Niketan and the Global Interfaith WASH Alliance, presided and inspired by Pujya Swami Chidanand Saraswatiji, today from 3:30-4:30pm to encourage positive messages and crucial appeals by India’s prominent Muslim leaders calling to their followers and congregations to observe Ramazan from their homes during the Lockdown.
Blessing and gracing the panel was:
- Presiding over the session HH Pujya Swami Chidanand Saraswatiji, President of Parmarth Niketan, Chair/Founder, Global Interfaith WASH Alliance
- Imam Umer Ahmad Ilyasiji, President, All India Imam Organisation
- Maulana Dr Kalbe Sadiq Saheb, Vice President, All India Muslim Personal Law Board
- Maulana Khalid Rashid Firangi Mahaliji, Chairman, Islamic Centre of India
- Haji Syed Salman Chisthyji, Gaddi Nashin, Ajmer Dargah Sharif
- Maulana Yasoob Abbasji, General Secretary, All India Shia Personal Law Board
- Maulana Kokab Mujtabaji, President, Ulema Foundation of India
- Maulana Luqman Tarapuriji, Global Imam Council, India
- Mufti Nasihur Rahmanji, General Secretary, Darrang Jamiat Ulema-e-Hind Assam
The panel was filled with a beautiful message of oneness and unity – a message from all faith leaders that the greatest religion to be followed before all else is our common humanity. There was also a special prayer and moment of silence by the faith leaders for the strength and good health of the Corona Warriors and Frontline workers serving selflessly during this time.
रमजान, जान और जहान पर होगी चर्चा
23 अप्रैल को 3-4ः 30 बजे
रमजान, अक्षय तृतीया और अन्य त्यौहारों और शुभ अवसरों को अपने घरों में लाॅकडाउन में मनाने की अपील
प्रथम धर्म मानवता की रक्षा
कोरोना की जंग लडेंगे संग-संग -स्वामी चिदानन्द सरस्वती
23 अप्रैल, ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन के अद्भुत प्रयासों ने ’रमजान, जान और जहान’ अनूठे, अद्भुत और ऐतिहासिक बेवनार का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य है कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान रमजान, अक्षय तृतीया और अन्य त्यौहारों व शुभ अवसरों को घर में रहकर मनाने हेतु जनमानस को प्रोत्साहित करना।
केरोना वायरस से उत्पन्न कोविड – 19 महामारी के संकट के दौरान लाॅकडाउन में रहकर अर्थात अपने-अपने घरों में रहकर रमजान, अक्षय तृतीया और अन्य त्योहारों को मनायें इससे हम अपने राष्ट्र को कोरोना वायरस से काफी हद तक बचा सकते है।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि ’’हम सभी सौहार्दपूर्वक सभी देशवासियों से अनुरोध करते है कि हमने ’रमजान, जान और जहान’ अनूठे और दुर्लभ बेवनार का आयोजन किया है हम आप सभी को इसमें शामिल होने और उसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित करते हैं। आप ’ “रमजान, जान और जहान“ बेवनार में हुई इस खूबसूरत बातचीत और इसके माध्यम से धर्मगुरूओं ने जो संदेश साझा किया उसका अनुपालन अवश्य करे।
स्वामी जी ने कहा कि वर्तमान समय में हमारा प्रथम धर्म मानवता की रक्षा करना है। इस बेवनार के माध्यम से धर्मगुरू ने अपने अनुयायियों को घरों से और तालाबंदी में रहकर रमज़ान, अक्षय तृतीया और अन्य शुभ अवसरों के त्योहारों को मनाने के लिए प्रोत्साहित किया और और सभी से सरकार द्वारा जारी नियमों का अनुपालन करने की अपील की। इस समय हमें निराश और तनावग्रस्त होने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि हम सभी धैर्य और शान्ति के साथ आत्मनिरीक्षण करें और अपनों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े रहे, अधिक से अधिक सामंजस्य और एकता बनायें रखे।
इस अनूठे, अद्भुत और ऐतिहासिक बेवनार में
परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष और ग्लोेेबल इंटरफेथ वाश एलायंस के सह-संस्थापक स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, अध्यक्ष आॅल इण्डिया इमाम आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष इमाम उमर अहमद इलियासी जी, उपाध्यक्ष आॅल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड, मौलाना डाॅ कल्बे सादिक साहब, अध्यक्ष इस्लामिक सेंटर आॅफ इण्डिया, मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली, गद्दी नशीन अजमेर दरगाह शरीफ, हाजी सैय्यद सलमान चिश्ती, महासचिव आॅल इण्डिया शिया पर्सनल लाॅ बोर्ड, मौलाना यासूब अब्बास जी, उलेमा फाउण्डेशन आॅफ इण्डिया मौलाना कोकब मुज़तबा, ग्लोबल इमाम काउंसिल इण्डिया, मौलाना लुकमान तारापुरी, महासचिव, दरंग जमीयत उलेमा -ए- हिन्द, असम, मुफ्ती नसीहुर रहमान
आदि ने जनमानस को घरों में रहकर शुभ अवसरों के मनाने हेतु प्रोत्साहित किया।