Medical Camp and Bhandara organized by Parmarth Niketan in Mayakund, Rishikesh

A grand feast and free medical camp were organized by Parmarth Niketan at Maya Kund, Rishikesh, in honor of Sadhvi Bhagwati Saraswati Ji’s birthday. The event saw over 1,000 people benefiting from the feast and free medical services. Additionally, efforts were made to promote regular vaccination for children aged zero to five years, emphasizing the importance of safeguarding their health. The event also included a message about the significance of vaccinations in ensuring a healthy and prosperous future for children and communities. Notable guests from international yoga festivals also participated in the event. Overall, the occasion underscored the importance of community health awareness and proactive measures for public welfare.


 

रमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के आशीर्वाद से मायाकुण्ड, ऋषिकेश में एक विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी साध्वी भगवती सरस्वती जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मायाकुण्ड, ऋषिकेश में विशाल भंडारा और निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसका लाभ 1 हजार से अधिक लोगों ने लिया।

मायाकुण्ड में निःशुल्क भंडारा का आयोजन परमार्थ निकेतन, ग्लोबल इंटरफेथ वाश एलायंस और हार्पिक वल्र्ड टाॅयलेट काॅलेज, ऋषिकेश के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इस अवसर पर एक हजार से अधिक डेटाॅल साबुन और सेनेटाइजर वितरित कर स्वच्छता का संदेश दिया।

मायाकुण्ड में भंडारा का आयोजन ग्लोबल इंटरफेथ वाश और यूनिसेेफ के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। ज्ञात हो कि विगत अक्टूबर, 2023 से पूरे भारत में धर्म गुरूओं और धार्मिक संगठनों के माध्यम से जीरों से पांच वर्ष तक के बच्चों के लिये नियमित टीकाकरण का संदेश प्रसारित किया जा रहा है। इस छः माह के टीकाकरण जागरूकता कार्यक्रम के समापन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर समुदाय के लोगों को नियमित टीकाकरण का संदेश देते हुये कहा कि बच्चे किसी भी राष्ट्र का भविष्य होते हैं, बच्चे सुरक्षित अर्थात उस राष्ट्र का भविष्य सुरक्षित व समृद्ध इसलिये बच्चों का टीकाकरण करवाना अत्यंत आवश्यक है। जन्म से लेकर पांच वर्ष, बच्चों के जीवन के लिये महत्वपूर्ण होते हैं। चाहे शारीरिक तौर पर हो, संस्कारों के रोपण के लिये हो या आध्यात्मिक सूत्रों व मूल्यों के रोपण के लिये हो पांच वर्ष अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं। बच्चों के जीवन व भविष्य को खुशहाल बनाने के लिये उनका सम्पूर्ण टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है। साथ ही बताया कि टीकाकरण आपके आसपास के सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध है।

भण्डारे के पश्चात सभी को संकल्प कराया कि ’’पांच साल सात बार छूटे न टीका एक भी बार।’’ अपने पांच साल तक के बच्चों को बीमारियों से बचायेंगे, सब काम छोड़ टीका लगवायेंगे। टीकाकरण है पूरे परिवार की जिम्मेदारी।

साध्वी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में परमार्थ विद्या मन्दिर के बच्चों ने सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर साध्वी जी को जन्मदिन की बधाईयाँ दी। इस अवसर पर साध्वी जी ने अपनी पहली भारत की यात्रा के विषय में बात की तथा बताया कि कैसे उत्तराखंड के लोगों तथा माँ गंगा ने कैसे उनका दिल जीत लिया।

इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल के चिकित्साधिकारी डा संकेत मोतियान, फार्मेसी अधिकारी श्री हरीश बिष्ट, लैब टैक्नीशियन श्री अमित, दृष्टिमितिज्ञ श्री हिमांशु रावत जी और सीमा डेंटल से डा नैनसी और टीम का सराहनीय योगदान रहा।

इस अवसर पर गंगा नन्दिनी त्रिपाठी, अशोक माहेश्वरी, प्रवीण कुमार, राकेश रोशन, टिफनी, सुभाष शर्मा, उपासना पात्रा, कल्पना साहनी, रोहन, कृष्णप्रिया, शिवानी, अंजली, वीरता,  परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमार, परमार्थ विद्या मन्दिर के शिक्षक, परमार्थ नारी शक्ति केन्द्र के शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

About GIWA

GIWA is the globe’s first organization to bring together the leaders of all faiths and people from across India and around the world to inspire a planet where everyone, everywhere can have access to sustainable and healthy water, sanitation and hygiene (WASH).

Recent Posts