परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के मार्गदर्शन, नेतृत्व और आशीर्वाद से संचालित वर्ल्ड टॉयलेट कॉलेज के माध्यम से विगत कई वर्षो से स्वच्छता विषयक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कार्यशालाओं और प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम के अन्तर्गत चंद्रेश्वर नगर, गोविंद नगर, बापू ग्राम और गैरोला बस्ती के स्वच्छता कार्यकर्ताओं को पांच दिवसीय स्वच्छता प्रशिक्षण दिया गया। विगत वर्षों में ऋषिकेश व हरिद्वार के 2 हजार से अधिक स्वच्छता कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया।
माननीय राज्यपाल, उत्तराखंड श्री गुरमीत सिंह जी और स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने स्वच्छता कार्यकर्ताओं को पांच दिवसीय स्वच्छता प्रशिक्षण कार्यशाला के प्रमाणपत्र और किट वितरित किये गये।
इस पावन अवसर पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने माननीय राज्यपाल जी को एक कॉफी टेबल बुक भेंट की।
पांच दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से स्वच्छता कार्यकर्ताओं को स्वयं के स्वास्थ्य को केन्द्र में रखकर क्षमता वर्धन करना, स्वयं की सुरक्षा व स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये सम्मानजनक रूप से रोजगार हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान सड़कों और फुटपाथों की सफाई, अनाधिकृत क्षेत्रों से कचरे के अतिक्रमण हटाने हेतु जागरूक करना, मैला ढोने की प्रथा का पूर्ण रूप से उन्मूलन करना तथा स्वच्छता से जुड़ी प्रथाओं के बारे में स्वच्छता कार्यकर्ताओं के व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। इस प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे तथा उनके कौशल में वृद्धि के वेतन में भी वृद्धि हो सकती है।
परमार्थ निकेतन की ओर से घर, समाज, राज्य और देश में स्वच्छता को जीवनशैली का अंग बनाने के लिये, राष्ट्रीय साफ-सफाई बनाये रखने की यह अद्भुत पहल है। साथ ही परमार्थ निकेतन द्वारा समय-समय पर सैनिटेशन कैंपेन व रैलियों के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाता है।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि स्वच्छता मानव स्वास्थ्य और विकास की मूलभूत आवश्यकता व नींव है। हर जगह, हर किसी के लिये स्वच्छता, स्वास्थ्य और जीवन कल्याण को सुरक्षित करते हुये स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों के विषय में जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है।
भारत ने खुले में शौच को समाप्त करने के लिये व्यापक स्तर पर काम किया है। भारत का स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छता संबंधी बुनियादी क्षेत्रों तक लोगों की पहुँच और लाखों लोगों के जीवन में सुधार सुनिश्चित करने के लिये कई क्षेत्रों में समन्वित कार्य कर रहा है परन्तु सभी के लिये स्वच्छता और स्वास्थ्य सेवाएँ सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है। वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है कि अपशिष्टों के सुरक्षित उपचार के लिये अभिनव समाधान की योजना के साथ स्वच्छता कार्यकर्ताओं को भी कौशलयुक्त करना।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और माननीय राज्यपाल, उत्तराखंड श्री गुरमीत सिंह जी को अपने बीच पाकर स्वच्छता कार्यकर्ता अत्यंत प्रसन्नचित एवं उत्साहित थे।
इस अवसर पर कम्यूनिकेशन डायरेक्टर ग्लोबल इंटरफेथ वाश एलायंस गंगा नन्दिनी त्रिपाठी, स्टेट मैनेजर प्रवीण कुमार, प्रशिक्षक राकेश रोशन, कम्युनिटी मोबिलाइजर रामचन्द्र शाह, रेशमी आदि का अद्भुत योगदान रहा।